
फोटो: The Leaflet
100 चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाना चाह रहा है ये व्यक्ति
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने वाला एक व्यक्ति ऐसा भी है जो अपने जीतने की नहीं बल्कि हारने की कामना कर रहा है। राज्य के 75 वर्षीय हसनू राम अबतक 93 चुनावों में हार चुके है। खेरागढ़ तहसील के नगला दूल्हा के निवासी है जिसका मकसद अब 100 चुनाव हारकर रिकॉर्ड बनाना है। दरअसल 36 वर्षों पहले एक पार्टी ने चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद नाराजगी के तौर पर वो लगातार चुनाव लड़ रहे है।