
फोटो: The Economist
20 वर्षों में 120 फीसदी बढ़ा ग्रीनहाउस उत्सर्जन, देशों में बढ़ता शहरीकरण जिम्मेवार- अध्ययन
भारत और चीन जैसे देशों में बढ़ता शहरीकरण काफी हद तक इस बढ़ते उत्सर्जन के लिए जिम्मेवार है। नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा किये गए शोध के अनुसार 2015 में सामग्री उत्पादन से जो उत्सर्जन हुआ उसका आधा से ज्यादा चीन में हुआ था, जिसमें 1995 में सामग्री उत्पादन से 500 करोड़ मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन हुआ वो 2015 में बढ़कर 1,100 करोड़ मीट्रिक टन पर पहुंच गया। चीन में सामग्री उत्पादन से होने वाले उत्सर्जन में चार और भारत में तीन गुना वृद्धि हुई है।