
फोटो: News Room
2021 जनवरी का औसत तापमान ‘सदी’ के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा
इस वर्ष की जनवरी इतिहास की 7वीं सबसे गर्म जनवरी थी। एनओएए के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी का औसत तापमान सदी के औसत तापमान से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी रिपोर्ट बताती है कि 2020 भारतीय इतिहास का आठवां सबसे गर्म वर्ष था। यूएन द्वारा प्रकाशित "एमिशन गैप रिपोर्ट 2020" से पता चला है कि यदि तापमान में हो रही वृद्धि इसी तरह जारी रहती है, तो सदी के अंत तक यह वृद्धि 3.2 डिग्री सेल्सियस के पार चली जाएगी।