
फोटो: TOI
2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट भारत में जल्द होगी लॉन्च
2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। MG ZS EV को प्रमुख कॉस्मेटिक ओवरहाल, नई फीचर्स और एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। फेसलिफ़्टेड मॉडल में 51kWh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो प्रति चार्ज पर 480 किमी तक की रेंज पेश कर सकती है। नई ईवी में ADAS फीचर और 360 डिग्री कैमरे की सुविधा दी जा सकती है। एस्टर की तरह ही इसमें कैमरा और रडार सेटअप दिया जा सकता है।