
फोटो: Aajtak
26 जवानों को लेकर जा रही बस श्योक नदी में गिरी, सात जवानों की मौत: लद्दाख
सेना के सूत्रों के मुताबिक 26 जवानों को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिरने से मई 27 को भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की मौत हो गई। सभी 26 सैनिकों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उनमें से सात की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया।