
फोटो: ETV Bharat
27 मार्च से गुजरात में होगी जी20 की अगली बैठक
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जी20 बैठकों के अगले दौर का आयोजन गुजरात में मार्च 27 से अप्रैल 4 तक किया जायेगा। इस मौके पर राज्य में कई मुद्दों पर तीन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भाग लेने के लिए जुटेंगे। भारत वर्तमान में 20 (जी20) के समूह की साल भर की अध्यक्षता करता है, जिसमें महाद्वीपों और यूरोपीय संघ (ईयू) के 19 देश शामिल हैं।