
फोटो: Digit News
28 करोड़ से अधिक ईपीएफओ खाताधारकों का डाटा हुआ लीक
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से संबंधित लगभग 28 करोड़ खाताधारकों का डाटा ऑनलाइन लीक हुआ है। ये डाटा बैंक अकाउंट से लेकर आधार संबंधित डेटा भी है। ये जानकारी यूक्रेन के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर बॉब डियाचेंको ने जारी की है। ये दावा पीएफ खाताधारकों के लिए बेहद हैरान करने वाला है। जानकारी के मुताबिक दो आईपी एड्रेस से ये डाटा लीक हुआ है। लीक डाटा में खाताधारकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, आधार डिटेल, बैंक नंबर समेत कई अन्य जानकारियां है।