
फ़ोटो: Getty Images
35 लोकल ट्रेनों को चलाएगी रेलवे, फ़रवरी 22 से होगी शुरू
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फरवरी 22 से 35 लोकल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। इसमें यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से ही टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। इसके पहले रेलवे द्वारा चलाई जा रही सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित थी। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 और सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिससे करीब 7 लाख यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं।