
फोटो: Content Garden
440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस जनता की मदद करने के लिए 440 एसयूवी को एम्बुलेंस में बदलेगी और कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाएगी। राज्य में एम्बुलेंस की कमी और अधिक चार्ज जैसे मामले सामने आने के बाद एक नया कदम उठाया गया है। इन वाहनों को कोव-हॉट्स (कोविड-19 हॉस्पिटल ट्रांसपोर्ट सर्विस) नाम से जाना जाएगा। हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि इसके लिए हर जिले की पुलिस को 20 टोयोटा इनोवा एसयूवी दी जाएंगी ।