
फोटो: Filmy Beat
46 साल की उम्र में नानी बन गई बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन
बाॅलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन 21 साल की उम्र में 2 लड़कियों छाया और पूजा को गोद लेकर माँ बन गई थी। बेटियों की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। बेटियों के साथ रिश्ते पर रवीना टंडन कहती हैं " जब मैंने बच्ची को गोद लिया तो वे केवल 11 वर्ष की थी। जिसके चलते हम दोनों में 11 वर्ष का अंतर है। अब वे माँ बन चुकी हैं लेकिन मेरी दोस्त जैसी हैं।"