
फ़ोटो: Getty images
50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत ‘मार्च’ से: एम्स डायरेक्टर
एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी है कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत मार्च से हो सकती है। वही, टीके के प्रभावी रूप की बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी 8 महीने या इससे अधिक समय तक रह सकती है। बता दें कि भारत में टीकाकरण प्रोग्राम में कोविशील्ड और कोवैक्सिन की 75 लाख से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं, जिसमें प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर व कोरोना वारियर्स का टीकाकरण किया गया है।