
फोटो: Investopedia
53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को एक हैकिंग फोरम ने किया सार्वजनिक
साइबरक्राइम इंटेलीजेंस कंपनी Hudson Rock के को-फाउंडर Alon Gal ने अप्रैल 3 को एक जानकरी ट्वीट करते हुए बताया कि एक यूज़र ने निचले स्तर के एक हैकिंग फोरम में 533 मिलियन यानी 53 करोड़ फेसबुक यूज़र्स की निजी जानकारियों को सार्वजनिक कर दिया है। इस बार जानकारियां बेचने की जगह खुलेआम उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस डेटाबेस में भारत समेत कुल 106 देशों का डेटा शामिल है जिसमें 60 लाख यूज़र्स का डेटा भारत से है। गौरतलब है कि इस साल जनवरी में फेसबुक यूज़र्स का एक विशाल डेटाबेस लीक हुआ था।