
फोटो: kelly Crow Twitter
700 करोड़ रुपये में नीलाम हुई पिकासो की पेंटिंग 'मेरी थ्रीज़'
स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो कि बनाई पेंटिंग 'मेरी थ्रीज़' 103.4 मिलियन डॉलर यानी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी है। ऑक्शन एजेंसी के मुताबिक पिकासो की इस पेंटिंग की थीम 'खिड़की के बगल में बैठी एक लड़की' है। यह पेंटिंग सिर्फ 19 मिनट की बोली में ही बिक गयी है। कोरोना महामारी के समय बाज़ारों में शान्ति होने के वाबजूद पिकासो द्वारा 1932 में बनाई गयी इस पेंटिंग का बिकना कला बाजार को प्रोत्साहित करता है।