
फोटो: First Focus Campaign For Children
75% से अधिक संक्रमित बच्चों में नहीं दिखे खांसी, ज़ुखाम जैसे लक्षण : ब्रिटिश वैज्ञानिक
इंग्लैंड की अलबामा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित होने वाले ज्यादातर बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर आने पर सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है। वहीं टीनएजर्स के मुकाबले बच्चों में संक्रमण का खतरा 3 गुना ज्यादा है। रिसर्च में शामिल बच्चों में से मात्र 25% में ही बुखार, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद या खुशबू को महसूस न कर पाना, खांसी और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दिए।