
फ़ोटो: Zeenews.in
80% दिल्ली अवैध है तो क्या 80% दिल्ली को तोड़ा जाएगा- केजरीवाल का भाजपा से सवाल
दिल्ली में अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर के विरोध में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी पर निशाना साधा है। 80% दिल्ली के अवैध होने की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा -"हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं, हम नहीं चाहते कि अवैध बिल्डिंग बने या कब्जे हों, लेकिन दिल्ली प्लान तरीके से नहीं बनी। 80% से ज्यादा दिल्ली अतिक्रमण या अवैध निर्माण के दायरे में आएगी तो सवाल उठता है क्या 80 फ़ीसदी दिल्ली को तोड़ा जाएगा?"