
फोटो: Top 10 stock brokers in India
839 अंक तक गिरकर सेंसेक्स हुआ बंद
अगस्त 31 की सुबह शेयर बाज़ार की शुरुवात शानदार बढ़त के साथ हुयी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 839 अंको की गिरावट के साथ 38,628.21 के लेवल पर बंद हो गया है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 260.10 अंक से गिरकर 11,387 पर बंद हो गया है। टीसीएस और ओएनजीसी को छोड़कर बाकी सभी सेंसेक्स में लाल निशान पर बंद हुए हैं।