
फोटो: Chess.com
96 साल में भारत ने पहली बार जीता चैस ओलिंपियाड
कोरोना के कारण इस साल हुए ऑनलाइन चैस ओलिंपियाड 2020 में भारत 96 साल में पहली बार विजेता बना है। इस प्रतियोगिता में रूस और भारत जॉइंट चैंपियंस घोषित किये गए है। पहले भारतीय टीम ख़राब इंटरनेट कनेक्शन होने के कारण हार गई थी जिसके बाद टीम ने अपील की। जांच के बाद पता चला की ऑनलाइन प्लेटफार्म सर्वर ही ख़राब था जिसके बाद FIDE (अंतराष्ट्रीय शतरंज संघ) ने रूस और भारत को जॉइंट विजेता घोषित किया।