
फोटो: NBC News
अब 5-11 वर्ष के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
कोरोना वायरस वैक्सीन की 5-11 वर्ष के बच्चों के लिए एक डोज की सिफारिश जर्मनी में की गई है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट में टीकाकरण पर जर्मन स्थायी समिति ने ये सिफारिश की है। समिति ने बयान जारी कर बताया कि इस डोज को एहतियाती उपाय के तौर पर शामिल किया दाएगा। माना जा रहा है कि कोविड 19 की एक और लहर जर्मनी में आ सकती है, जिसके लिए उपाय किए जा रहे हैं।