
फोटो: Jansatta
अब 65 वर्ष की उम्र तक प्लेन उड़ा सकेंगे एयर इंडिया के पायलट
एयर इंडिया में अब पायलट 65 वर्ष की उम्र तक फ्लाइट उड़ा सकेंगे। वर्तमान में एयर इंडिया में पायलट 58 वर्ष में रिटायर हो जाते है। एयर लाइन अपने फ्लीट एक्सपेंशन पर काम कर रही है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन सभी पायलट्स को 65 वर्ष तक उड़ान भरने की अनुमति देता है। कंपनी 200 से अधिक विमान भी खरीदने की तैयारी में है, जिसके लिहाज से ये फैसला लाभकारी होगा।