
फोटोः IPhone In Canada Blog
अब बिना मास्क उतारे फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे आईफोन यूज़र
एप्पल आईफोन यूज़र्स के लिए एप्पल एक नया अपडेट लेकर आया है जिससे अब यूज़र बिना मास्क उतारे भी फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक कर पायेंगे। हालाँकि, आइओस 14.5 बीटा वर्ज़न के इस अपडेट का इस्तेमाल केवल वे यूज़र कर पायेंगे जिनके पास एप्पल वॉच है। इसके लिए यूज़र को पहले एप्पल वॉच अनलॉक करनी होगी, जिसके बाद वॉच पर ऑथैंटिकेशन के लिए एक हैप्टिक वाइबरेशन होगा और फिर फेस आईडी से फ़ोन अनलॉक किया जा सकेगा।