
फोटो: BOL News
अब एक घंटे में होगी मंकी पॉक्स की पहचान, भारतीय कंपनी ने बनाई RT-PCR किट
दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय प्राइवेट हेल्थ डिवाइस कंपनी ट्रिविट्रान हेल्थकेयर ने मई 27 को मंकीपॉक्स का पता लगाने के लिए आरटी-पीसीआर किट का निर्माण किया है। कंपनी के मुताबिक ये आरटीपीसीआर किट एक ट्यूब के जरिए ही चेचक और मंकीपॉक्स के बीच में फर्क कर सकती है। ये चार रंग फ्लोरोसेंस पर आधारित किट है। भारत में अबतक इस वायरस का मामला दर्ज नहीं हुआ है।