
फ़ोटो: the quint
अब सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की सुलझेगी गुत्थी, जांच कर रही एसआईटी का पुर्नगठन
पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के केस को तेजी से सुलझाने के लिए पंजाब डीजीपी वीके भावरा ने एसआईटी टीम का पुर्नगठन किया है। जानकारी के अनुसार यह फैसला पंजाब में अंतरराज्यीय गिरोहों की सक्रियता और पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी की संभावना को देखते हुए लिया गया है। वहीं, यह गठन एडीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान की देखरेख में किया गया है और इस टीम में दो नए सदस्य और शामिल किए गए हैं।