
फ़ोटो: Android police
अब व्हाट्सएप पर नहीं ले पाएंगे "चैट्स का स्क्रीनशॉट"
इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप ने अपने नए फीचर से अब ग्राहकों की चैट्स को और सुरक्षित बना दिया है। जानकारी है की व्हाट्सएप में अब व्यू वन्स मैसेज से किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिससे चैट और अधिक सुरक्षित हो जाएगी। गौरतलब है की कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी सुरक्षा को लेकर ग्राहकों को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था की वे जल्द ही चैट्स को सुरक्षित रखने वाला फीचर लाने वाले है।