
फोटो: Republic World
आबुधाबी में हुआ बम धमाका, दो भारतीयों समेत तीन की मौत
संयुक्त अरब अमीरात में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जनवरी 17 को ड्रोन की मदद से दो धमाके हुए है। अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में दो भारतीय समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। हमलों के संबंध में अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा इलाके में तीन ईंध टैंकरों में विस्फोट हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के ईरान गठबंधन हूती मूवमेंट ने ली और बयान भी जारी किया।