
फ़ोटो: Maharathi times
अभिनेत्री नयनतारा ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, विग्नेश शिवान ने पोस्ट कर दी जानकारी
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा ने अक्टूबर 9 के दिन जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी नयनतारा के पति विग्नेश शिवान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी है। उन्होंने लिखा -"नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं। हमें जुड़वा बच्चे हुए हैं। हमारी सारी दुआओं,हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें हमारे दोनों बच्चों के रूप में मिले हैं।"बता दें कि नयनतारा और विग्नेश ने 4 महीने पहले शादी की है।