
फोटो: Socialnuez
आदिपुरुष में रावण के लुक को लेकर शुरु हुआ विवाद, मुगलों से हुई रावण की तुलना
आदिपुरुष के टीजर पर जारी हंगामे के बीच सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि रावण को रावण की तरह दिखना चाहिए, किसी मुगल की तरह नहीं। उन्होंने कहा कि रावण श्रीलंका के थे, उनका लुक भी वैसा होना चाहिए ना किसी मुगलत जैसा। बता दें कि आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान रावण की तरह ना दिखते हुए किसी मुगल की तरह दिख रहा है। इसका सोशल मीडिया पर पुरजोर विरोध हो रहा है।