
फोटो: Naval Technology
आग की लपटों में घिरा भारतीय नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य
भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य में मई 8 की सुबह आग लगने की खबर सामने आई है। नौसेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने नौसैनिकों के रहने के स्थान से धुआं उठता देखा, जिसके तुरंत बाद जहाज पर तैनात कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से किसी बड़े नुकसान की अभी खबर नहीं मिली है। बता दें , INS विक्रमादित्य फिलहाल कारवार बंदरगाह पर है।