
फोटो: The Indian Express
अगले महीने अमेजन पर रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी'
टी-सीरीज बैनर तले आने वाली विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' को अगले महीने OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकेगा। फिल्म में विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन न्यूटन मूवी बनाने वाले अमित मासुरकर ने किया है वहीं फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। फिल्म में विद्या बालन के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण और नीरज काबी शामिल हैं।