
फोटोः India TV News
अगले वर्ष जनवरी 20 तक आ सकती है भारत में कोरोना वैक्सीन
भारत में जनवरी 20 तक कोविड-19 की वैक्सीन आने की संभावना है। इस बात की जानकरी पुणे स्थित फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (ISS) के सीईओ आदर पुनेवाला ने दी है। उन्होंने यह भी बताया की टीकों की कीमत भी कम होगी। भारत की ISS कम्पनी ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड युनिवेर्सिटी, और स्वीडन की एस्ट्राजेनेका के साथ मिल कर कोरोना वैक्सीन 'कोविड शील्ड' पर काम कर रही है। यह वैक्सीन अभी अपने ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण में है।