
फ़ोटो: wikipedia
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मिले 597 करोड़ रुपये, सेफ सिटी बनाने की हुई घोषणा
उत्तर प्रदेश के बजट 2022-23 में आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 597 करोड़ रुपये आवंटन किये गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने की घोषणा की है। आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 384 करोड़ रुपये के काम आगरा मेट्रो में चल रहे हैं। नए बजट से भूमिगत मेट्रो स्टेशन कार्य को रफ्तार मिलेगी। सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगरा में इसे लागू करने की घोषणा की है।