
फोटो: Hindustan Times
आईआईटी का मेधावी छात्र निकला सनकी साइबर स्टॉकर,दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली साइबर सेल पुलिस ने आईआईटी खड़कपुर के छात्र महावीर कुमार को साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार किया है। महावीर पटना की गुजरी बाजार क्षेत्र का निवासी है,जो व्हाट्सएप के 33 वर्चुअल नंबर और पांच इंस्टा आईडी से दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं और शिक्षिकाओं को परेशान करता था। महावीर बिना एडमिन अप्रूवल के व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड होकर, अश्लील फोटो बनाकर तथा ऑनलाइन क्लास में जुडकर अश्लील बातें करके शिक्षिका और छात्राओं को परेशान करता था।