
फोटो: Business Standard
आईएमए द्वारा कानूनी नोटिस मिलने पर बाबा रामदेव ने दी सफाई
भारतीय चिकित्सा संघ की ओर से बाबा रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनपर उनके कथन द्वारा एलोपैथी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पतंजलि योगपीठ ने बाबा रामदेव की ओर से सफाई पेश की गयी है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और वो चिकित्सकों और चिकित्सकर्मियों का बेहद सम्मान करते हैं। इसके पहले आईएमए ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से भी कार्रवाई करने की मांग की थी।