
फोटोः The New York Times
आइल ऑफ़ मैन पर मिला 1000 साल से दफन वाइकिंग्स का खज़ाना
आइल ऑफ़ मैन में सन् 950 ईसवी से दफन हुआ वाइकिंग्स का खज़ाना मिला है। एक मेटल-डिटेक्टरिस्ट और रिटायर्ड पुलिस अफसर कैथ गिल्स ने यह बहुमूल्य खज़ाना खोज निकाला, जिसमें सोने की अंगूठी और एक विशाल चांदी का ब्रोच शामिल है जो करीब 1000 साल से दफन थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की आइल ऑफ़ मैन पर ऐसी पौराणिक चीज़े मिली हो, इससे पहले भी यहां वाइकिंग युग के कुछ सामान खोजे जा चुके है।