
फोटो: The Economic Times
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 17 सितंबर को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाए
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि सितंबर 17 को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस' के बजाय ‘राष्ट्रीय एकता दिवस' के तौर पर मनाना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि क्रांतकारियों तुर्रेबाज खान और मौलवी अलाउद्दीन के बलिदानों को याद करना चाहिए। केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि आजादी के अमृत महोस्त्व के तहत वह एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम के साथ 17 सितंबर को ‘‘हैदराबाद मुक्ति दिवस''मनाएगी।