
फोटो: Tennis World USA
ऐश बार्टी ने लिया यूएस ओपन से हटने का फैसला
विश्व की नंबर वन टेनिस प्लेयर ऐश बार्टी ने यह फैसला लिया है कि वह यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी। उन्होंने यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी के कारण होने वाली सफर से जुडी समस्याओं की वजह से लिया है। बार्टी ने सितम्बर 8 को अपने बयान में कहा कि, ''पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट था, इसलिए मैंने यह फैसला हल्के से नहीं लिया। मैं खिलाड़ियों और फ्रांसीसी महासंघ को सफल टूर्नामेंट के लिए शुभकामना देती हूं।''