
फ़ोटो: Justdial
आईसीसी ने इस क्रिकेटर पर लगाया बैन, जानिए क्या है अपराध
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यूएई के घरेलू क्रिकेटर मेहरदीप छावकार पर 14 साल के लिए बैन लगा दिया है। उन पर यह बैन 2019 में यूएई और जिम्बाब्वे के बीच हुई सीरीज और वर्ष 2022 में ही कनाडा की जीटी20 लीग में मैच फिक्स करने के आरोप सिद्ध होने के चलते लगाया गया है। जानकारी है की उन्हें आईसीसी और क्रिकेट कनाडा के एंटी करप्शन कोड के सात उल्लंघन का दोषी पाया गया है।