
फोटो: Orissa Post
आज घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा; चतुर्दशी को होगा विसर्जन
देशभर में अगस्त 22 से गणेश उत्सव का पावन पर्व मनाया जाने वाला है। लोग अपने घरों में धूम धाम से गणपति की आराधना करने के लिए उनकी प्रतिमा को घर लेकर आते हैं। यह त्यौहार 10 दिंनो तक चलता है, और ग्यारहवे दिन इनका विसर्जन होता है। वह गुणों के स्वामी है इसलिए भी, उन्हें 'गणपति' के नाम से जाना जाता है। भगवान गणेश जी को हिन्दू धर्म में बहुत पूजनीय माना जाता है।