
फोटो: Gadget Technology
आज होगा Google Pixel 6 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट
Google का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का लॉन्चिंग इवेंट अक्टूबर 19 को रात 10:30 बजे होगा। इन स्मार्टफोन में Google का टेंसर प्रोसेसर दिया जाएग। दोनों ही स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। लेकिन Google चार्जर अलग से सेल करेगा। Google Pixel 6 की कीमत 64,000 रुपये और Pixel 6 Pro 82,900 रुपये होगी।