
फोटो: The News Minute
आज होगी नीट की प्रवेश परीक्षा, एनटीए ने जारी की गाइडलाइंस
देशभर में होने जा रही नीट की प्रवेश परीक्षा को विभिन्न शहरों में कई केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) साथ मिलकर इसका आयोजन कर रही हैं। यह परीक्षा सितंबर 12 के दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व छात्र छात्राओं को परीक्षा से 2 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा तथा एनटीए की वेबसाइट पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।