
फोटोः MPC News
आज लॉन्च होगा देश का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर
देश के किसानों की आय बढ़ाने में मदद करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फरवरी 12 को भारत का पहला CNG से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च करने जा रहे है। यह ट्रेक्टर रोमैट टेक्नो सोल्यूशन्स और टोमासेटो एकाइल इंडिया द्वारा मिलकर बनाया गया है, जो डीज़ल इंजन ट्रैक्टर की तुलना में 70% कम उत्सर्जन करता है और समान पावर के साथ ज़्यादा माइलेज देता है। मंत्रालय ने कहा कि "इससे ग्रामीण भारत में रोज़गार बढ़ेंगे तथा हर साल किसानों के ईंधन खर्च में एक-लाख रूपए बचेंगे।"