
फोटो: Hindustan Times
आज पूरी तरह खाली हो जाएगा गाजीपुर बॉर्डर, राकेश टिकैत निकालेंगे फतह मार्च
एक साल से ज़्यादा जारी किसान आंदोलन आज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह हवन करने के बाद फतह मार्च निकालेंगे। यह फतह मार्च गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली गांव तक जाएगी। इस दौरान राकेश टिकैत का कई जगह स्वागत भी किया जाएगा। इस फतह मार्च में जुड़ने के लिए गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के गांवों से किसान आना भी शुरू हो गए हैं।