
फोटो: News On Air
आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान शाह माता वैष्णोदेवी तीर्थ में दर्शन करने के अलावा दो मेगा रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और विकास गतिविधियों की समीक्षा भी करेंगे। श्री शाह आज शाम जम्मू पहुंचेंगे और कुछ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेताओं के भी श्री शाह से मिलने की उम्मीद है।