
फोटो: Lokmat News
आज़ादी का अमृत महोत्सव: आज से अगस्त 15 तक सभी ऐतिहासिक स्मारकों में होगी फ्री एंट्री
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ASI ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगस्त पांच से अगस्त 15 तक सभी पर्यटक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री कर सकते हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए लिखा, आजादी का अमृत महोत्सव और 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में ने 5 से 15 अगस्त 2022 तक देश भर में अपने सभी संरक्षित स्मारकों या स्थलों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क कर दिया है।