
फोटोः UP Kiran
अक्टूबर और नवंबर में पृथ्वी के पास से गुजरेंगे सात बड़े एस्टेरॉयड
वैज्ञानिकों ने अक्टूबर और नवंबर के महीने में पृथ्वी के पास से सात बड़े एस्टेरॉयड के गुजरने का दावा किया है। वैज्ञानिकों द्वारा धरती को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार इन एस्टेरॉयड के मार्ग, गति एवं नुकसान के बारे में पता लगाने का कोशिश की जा रही है। इनमें से ज्यादातर एस्टेरॉयड 140 मीटर जबकि सबसे बड़ा एस्टेरॉयड 380 मीटर का है। वैज्ञानिकों के अनुसार दो एस्टेरॉयड अक्टूबर और पांच एस्टेरॉयड नवंबर में पृथ्वी के पास से गुजरेंगे।