
फोटो: India TV
अक्टूबर में हुई बारिश से टूटे 65 साल पुराने रिकॉर्ड: दिल्ली
दिल्ली में बीते दो दिनों में हुई बारिश ने दो रिकॉर्ड तोड़े है। अक्टूबर में हुई बारिश से 61 साल का रिकॉर्ड टूटा है। एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड भी अक्टूबर 18 को टूटा है। इस बार अक्टूबर के महीने में 94.6 मिमी की बारिश हुई है। इससे पूर्व वर्ष 1960 में 93.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं एक दिन की सर्वाधिक बारिश 1954 में 72.7 मिमी हुई थी, जो इस बार 87.9 मिमी हो गया है।