
फ़ोटो: Getty images
आम आदमी पार्टी भी करेगी किसान महापंचायत, पार्टी प्रमुख केजरीवाल करेंगे संबोधित
किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने भी किसान महापंचायत करने का एलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अनुसार यह महापंचायत उत्तरप्रदेश के मेरठ में फरवरी 28 के दिन होगी और इसे पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। महापंचायत के लिए मेरठ का दौरा कर रहे संजय सिंह ने कहा कि हम 1857 की क्रांतिभूमि मेरठ से किसानों के हक में आवाज उठाएंगे। बता दें कि राकेश टिकैत के समर्थन में जनवरी 29 को मुज़फ़्फ़रनगर में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ था।