
फ़ोटो: Getty Images
अमेजन के गोपनीय दस्तावेज सामने आने पर भारतीय रिटेलर समूह ने प्रतिबंध का किया आग्रह
भारतीय खुदरा विक्रेताओं के समूह ने दिग्गज ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन के स्थानीय परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। दरअसल, अमेजन के कुछ ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं जिनमें अमेजन ने भारतीय नियामकों को धोखे में रखा और गोपनीय रणनीति बनाई। ये दस्तावेज 2012 से 2019 के बीच के हैं। दस्तावेजों में अमेजन के जरिये भारत में होने वाली कुल ऑनलाइन बिक्री का दो-तिहाई हिस्सा उसके महज 35 सेलर्स के हाथों में है। CAIT समूह ने कहा, "रायटर की रिपोर्ट चौंकाती है इसलिए भारत में अमेजन के संचालन पर तुरंत प्रतिबंध लगा देना चाहिए।"