
फ़ोटो: NBS
अमेरिका: जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन को मिली इस्तेमाल की मंजूरी
दवाई कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना टीके को अमेरिका ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों का मानना है कि इससे टीकाकरण को थोड़ी गति मिलेगी , हालांकि अभी "जॉनसन" की एक ही खुराक के इस्तेमाल की मंजूरी अमेरिका ने दी है। जॉनसन एंड जॉनसन की इस वैक्सीन का पहले तीन देशों पर परीक्षण किया गया था जिसमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका व ब्राज़ील शामिल है। वहीं, एफडीए ने 22 वोटो की सर्वसम्मति के साथ इस वैक्सीन को मंजूरी दी है।