
फोटो: Just36News
अमेरिका के नौशविले मे रहने वाले कारोबारी ने अपने कुत्ते के नाम की 36 करोड़ की संपत्ति
अमेरिका के नैशविले में एक मालिक ने अपने कुत्ते के नाम करोड़ों की संपत्ति कर दी। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिल डोरिस नामक एक कारोबारी ने अपनी मृत्यु से पहले अपने लुलू नामक कुत्ते की देखभाल के लिए बाकायदा एक ट्रस्ट का गठन किया, जिसमें उन्होंने 50 लाख डॉलर डाले। इस पैसे के जरिए 8 साल के लुलू की देखभाल की जाएगी। डब्ल्यूटीवीएफ टीवी से बात करते हुए लुलू की देखभाल करने वाली मार्था बर्टन ने इस खबर की पुष्टि की है।