
फोटो: The Economic Times
अमेरिका में कोविड बूस्टर डोज को मिली मंजूरी
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा अक्टूबर 20 को कोविड बूस्टर डोज "मिक्स एंड मैच" स्ट्रैटजी को मंजूरी दे दी गई है। एफडीए के अनुसार यह बूस्टर डोज उन्हें मिलेगा जिन्होंने मॉडर्ना के दोनों डोज ले लिए हों और वे 65 या उससे ज्यादा उम्र के हो या 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के हो और उच्च जोखिम वाले हों। साथ ही दो महीने से पहले J&J की एक वैक्सीन लेने वाले लोग भी बूस्टर डोज ले सकेंगे।